Hathras Satsang Stampede: 'भोले बाबा' के सत्संग में मौत का 'तांडव' ! | ABP News | UP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
03 Jul 2024 12:05 AM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के हाथरस में मौत के प्रवचन ने पूरे देश को हिला दिया है.....जिस बाबा के दरबार में भक्तों की भीड सत्संग के लिए आई थी...वहां लाशों के अंबार ने हर किसी को थर्रा दिया है....आखिर ये खूनी हादसा कैसे हुआ.....सनसनी में आज हम आपको ये पूरी कहानी बताएंगे.....आज हम आपको मौत के डरावने पलों की एक-एक तस्वीर दिखाएंगे...लेकिन उससे पहले देखिए इस पूरे कांड के जिम्मेदार बाबा की ये अनसुनी कहानी....खलनायक महाराज की अंडरग्राउंड दुनिया...यूपी के एटा जिले का रहने वाले ये स्वयंभू बाबा नारायण साकार हरि भक्तों को अध्यात्मिक उपदेश देता है....पूरे देश में इसके लाखों भक्त हैं....वो भक्त जो इसकी हर बात को सच मानते हैं और प्यार से इसे कहते हैं भोले बाबा...