पापा की 'कातिल परी' का रिटर्न गिफ्ट
मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर के बहुचर्चित पिता-पुत्र के डबल मर्डर केस में नाबालिग बेटी को हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया गया है. यह गिरफ्तारी घटना के 75 दिन बाद हुई है. इस दौरान मुख्य आरोपी नाबालिग लड़की का प्रेमी मुकुल सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है.
मुकुल सिंह के ऊपर पुलिस ने 30 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि जबलपुर के सिविल लाइन की मिलेनियम कॉलोनी में 15 मार्च 2024 को रेलवे अधिकारी राजकुमार विश्वकर्मा और उनके मासूम बेटे तनिष्क की हत्या का मुख्य आरोपी मुकुल मृतक की नाबालिग बेटी (अपनी प्रेमिका) को छोड़कर हरिद्वार में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला.
जबलपुर के एसपी आदित्य प्रताप सिंह ने नाबालिग किशोरी की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि डबल मर्डर का आरोपी मुकुल सिंह और मृतक की नाबालिग बेटी के हरिद्वार में होने की सूचना पर लोकल पुलिस द्वारा छापेमारी की गयी. इस दौरान नाबालिग को छोड़कर आरोपी मुकुल फरार हो गया, उसकी तलाश की जा रही है. जबलपुर पुलिस मृतक की नाबालिग बेटी को अभिरक्षा में लेने के लिए हरिद्वार रवाना हो चुकी है.
बता दें, 15 मार्च को पिता-पुत्र की हत्या कॉलोनी में ही रहने वाले एक अन्य रेलवे अधिकारी के पुत्र मुकुल सिंह ने निर्मम तरीके से कर दी थी. इसमें उसका साथ मृतक की नाबालिग बेटी ने भी दिया था. वारदात के बाद वह स्कूटर लेकर कॉलोनी से बाहर निकलता हुआ नजर आया था. उसके पीछे मृतक की नाबालिग बेटी भी निकली थी और फिर दोनों स्कूटर पर सवार होकर फरार हो गये थे.