Crime News: शादी के बाद सुसाइड की राहें...प्यार में मौत की डरावनी कहानी | ABP News
एक लड़का...एक लड़की....वो मोहब्बत के सफर में साथ चले थे....जिद थी एक दूसरे को पाने की....और ये जिद एक रोज पूरी भी हो गई....दोनों ने शादी कर ली....प्यार की दुनिया अब आबाद थी...दोनों प्रेमी-प्रेमिका से पति-पत्नी बन चुके थे....लेकिन रिश्तों की ये कहानी बस दो पल की थी....सिर्फ दो पल की...क्योंकि मोहब्बत के इस सफर में शादी के बाद ही शुुरु हो गई थी सुसाइड की राहें....संचिता गोरखपुर के नामी मनोचिकित्सक डॉ रामशरण की बेटी थी....तो हरीश के पिता पटना के जाने-माने लोगों में से एक थे.....संचिता कायस्त थी....तो हरीश भूमिहार जाति से ताल्लुक रखता था....बेशक दोनों की बिरादरी अलग थी....लेकिन उनकी रूहें साथ ही सासें लेती थी...संचिता के पिता डॉ रामशरण के मुताबिक उनकी बेटी हरीश को बेइंतहा प्यार करती थी...वो हरीश के बिना एक पल भी नहीं रह सकती थी...और यही हाल हरीश का भी था