Sansani: लव, धोखे और खून की डरावनी पिक्चर! | ABP News

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपने बॉयफ्रेड की हकीकत से अंजान वो लडकी प्रेमी संग शादी का ख्वाब देख रही थी....एक साल से वो उसी के साथ रह रही थी....लेकिन एक रोज लडकी को अपने बॉयफ्रेड की हकीकत का पता चल गया....और फिर इसके आगे वो जिंदा नहीं रह पाई....उसका खून कर दिया गया.....गाडी से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई......सिर्फ इसलिए क्योंकि बॉयफ्रेंड से वो माांग रही थी अपना हक
ग्रेटर नोएडा पुलिस की गिरफ्त में खडा ये वही शख्स है....जिसने अपनी गर्लफ्रेंड को दी मौत की ,सजा....नाम है शिव पांडेय....पुलिस के मुताबिक मौत के इस खेल में शिव पांडेय अकेला नहीं था.....मर्डर के इस खेल उसके साथ उसकी पत्नी प्रतिमा भी शामिल थी....और अब कातिल पति-पत्नी ने पुलिस के सामने जो खुलासा किया है....उसकी कहानी सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे....
पुलिस के मुताबिक शादीशुदा शिव पांडेय ने बडी ही चालाकी से काजल नाम की इस लड़की को अपने प्रेम जाल फंसाया था....शिव ने काजल से कहा था...वो कुंवारा है....करीब एक साथ से वो अपनी बीवी प्रतिमा को धोखा देकर काजल के साथ ही रह रहा था....लेकिन एक रोज काजल के साथ ही प्रतिमा को भी अपने पति की बेवफाई का पता चल गया....और फिर इस खुलासे के साथ ही शुरु हो गई काजल के मर्डर की उल्टी गिनती
पुलिस के मुताबिक पति की बेवफाई के खुलासे के बाद प्रतिमा ने अपने पति शिव पांडेय पर दबाव बनाया.....प्रतिमा के दबाव की वजह से ही शिव पांडेय अपनी गर्लफ्रेंड काजल को छोडकर वापस अपनी पत्नी के पास चला आया....काजल इसी बात से बेहद खफा थी...वो अपने प्रेमी शिव पांडेय से रिश्तों का हक मांग रही थी...शिव ने जब ये बात अपनी पत्नी प्रतिमा को बताई...तो प्रतिमा ने शिव से कहा- सुखी रहना है तो अपनी गर्लफ्रेंड काजल का मर्डर कर दो....और फिर शिव ने ऐसा ही किया- एक साजिश के तहत शिव ने काजल को मिलने के लिए बुलाया और फिर अपनी स्कॉर्पियो गाडी से कुचलकर उसे मार डाला