Sansani: यूपी में है जानवरों का राज..आदमखोरों को है शिकार की तलाश! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआसमान से चांद गायब है...दूर-दूर तक फैला ये अंधेरा... ये सन्नाटा रातों को और ज्यादा खौफनाक- और ज्यादा खतरनाक बना रहा है...ऐसे में जरा सोचिए...अगर रात के अंधेरे को चीरते हुए अचानक...मौत सामने आ जाए, तो कोई क्या कर सकता है ? उत्तर प्रदेश के दो अलग-अलग इलाकों में इन दिनों कुछ ऐसा ही हो रहा है... वहां अचानक जिंदा इंसानों की गर्दन पर हो जाता है-आदमखोर के नुकीले पंजों का अटैक। सनसनी में आज देखिए...दहशत के खूनी चक्रव्यूह में फंसे यूपी के दो इलाकों की ग्राउंड रिपोर्ट...आदमखोरों के आतंक की सबसे नई-और सबसे डरावनी तस्वीर...
उत्तर प्रदेश के बहराइच-और लखीमपुर खीरी में कई गांव आदमखोरों के आंतक से थर्राए हुए हैं...वहां रहने वाले लोगों पर एक-एक रात भारी है...पिछले कई दिनों से हाल ये है कि वहां जब रात का अंधेरा...और सन्नाटा किसी डरावने साये का हमसफर बन जाता है...तो नस-नस में दहशत दौड़ने लगती है। सबसे पहले देखिए...बहराइच में भेड़ियों के अटैक का वो डरावना मंजर- जिसकी कहानी ने पूरे इलाके में फैला दी है- सनसनी।