Sansani: Bigg Boss में Arman Malik का घमासान..बाहर खुल गई इनकी Crime Files | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
21 Jul 2024 11:55 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसोशल मीडिया स्टार-और Bigg Boss ओटीटी-3 के पार्टिसिपेंट अरमान मलिक के इस थप्पड़़ कांड ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला रखी है...अक्सर विवादों में रहने वाले अरमान मलिक ने कुछ दिन पहले अपने साथी कंटेस्टेंट विशाल पांडे को सबके सामने थप्पड़ मारा था...वैसे तो ये थप्पड़ कांड Bigg Boss के घर की चार-दीवारी के अंदर हआ था...लेकिन अब इस थप्पड़ की गूंज समूचे वर्चुअल वर्ल्ड में सुनाई दे रही है।
अरमान मलिक ने कैसे विशाल पांडे को थप्पड़ जड़ दिया...और फिर कैसे उस पर गालियों की बौछार कर डाली...इसकी पूरी कहानी Bigg Boss के घर में लगे अलग-अलग कैमरे में कैद है।अरमान मलिक के थप्पड़ कांड की तस्वीरों ने एक तरफ सोशल मीडिया पर भी तूफान खड़ा कर दिया है...वहीं, Bigg Boss के घर में भी घमासान मचा हुआ है...