Sansani: 10 लाख की फिरौती का 'हनीमून ड्रामा'! | ABP News
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
27 Nov 2024 11:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवो लड़की घर से निकली...और फिर लापता हो गई....परेशान घरवाले उसे जहां-तहां ढूंढ रहे थे....लेकिन वो कहीं नहीं मिली...मिली तो सिर्फ एक डरावनी खबर....खबर उसके अपहरण की.....और जब अपहरण की इस कहानी का सच सामने आया....तो सारे शहर में फैल गई सनसनी...कौन है ये लडकी...जो बदमाशों के चुंगल में फंसकर बचाने की गुहार लगा रही थी.....कौन हैं वो बदमाश जो लड़की को अगवा कर पूरे दस लाख की फिरौती मांग रहे थे......आखिर किडनैपिंग के इस वीडियो की पूरी कहानी क्या है जिसने पुलिसवालों के होश उड़ दिए....सच वकाई परेशान कर देना वाला है...