Sansani: आस्था की आड़ में 'आत्मघाती' अंधविश्वास! | ABP News
पूरे देश में इन दिनों नवरात्रि की धूम है...जगह-जगह लोग कन्या पूजन कर रहे हैं....कुछ लोग ऐसे भी हैं जो देवी की शक्ति प्राप्त करने के लिए गुप्त साधना कर रहे हैं...मगर ये एक कहानी किसी साधना की नहीं है..ये कहानी है एक पाप की..आत्मा के आदेश पर अपनी ही मासूम बेटी की बलि की..देखिए नवरात्रि के शैतान मम्मी-पापा के खूनी खेल की ये दास्तान.. जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी
ममता और उसके पति गोपाल ने फैसला किया था कि वो अपनी बेटी की बलि नवरात्रि में देंगे..दोनों का मानना था कि शुभ दिन में बेटी की बलि से सपने में आने वाली आत्मा खुश हो जाएगी और फिर उनकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी...बलि के दौरान पूजा-पाठ में कोई कमी ना रह जाए इसके लिए दोनों पति-पत्नी एक तांत्रिक से मिले...और फिर रात के अंधेरे में चढा दी गई बेटी की बलि
एक महीने की बेटी की बलि के बाद दरिंदे मां-बाप ने पुलिस से बचने की पूरी प्लानिंग की थी..हुआ ये कि बलि के बाद जब घर से बच्ची की आवाज आनी बंद हो गई...तो पड़ोसियों ने ममता और गोपाल से उसके बारे में पूछा...दोनों ने पड़ोसियों को बताया कि उनकी बेटी की बीमारी से मौत हो गई है..और रात में ही उन्होंने उसका दाह-संस्कार कर दिया है..बस इसी बात से पड़ोसियों को शक हो गया..और फिर मामला पुलिस तक पहुंच गया