Sansani: लड़कों जैसे लाइफ जीने के लिए लड़की ने किया अपने मां और भाई का खून
शोर नहीं.....दूसरे कमरे में मम्मा सो रही है.....धीरे-धीरे आओ....एकदम आहिस्ते आहिस्ते....चिंता ना करो....मेरे पास ये हथौड़ा है.... इसी हथौडे से तुम्हें पहले मम्मा को ठिकाना लगाना है....और फिर भैया को भी इसी से मारना है....डरना मत....सीधे सिर पर मारना....ध्यान रहे...पहले वार में ही काम तमाम हो जाना चाहिए...मैं नहीं चाहती कि उन्हें मरने में जरा भी तकलीफ हो....आई लव यू मम्मा...आई लव यू भैया....हमलोग बडे प्यार से आपको मारेंगे...प्रॉमिस......
बंद कमरे में अपने खूनी पार्टनर के साथ वो कुछ इसी तरह अपनी मां और भाई के मर्डर के लिए आगे बढ रही थी....चुपचाप...दबे कदमों के साथ...दुनिया कातिल बेटी के इस खेल से अंजान थी....और फिर जो हुआ उसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी सनसनी....
काजल एक ऐसी जिदंगी जीना चाहती थी....जहां कोई रोक टोक नहीं हो....वो कपडे पहनना चाहती थी...तो ल़डकों वाला....वो दोस्त बनाना चाहती थी तो सिर्फ लडकों को....वो लडकों की तरह ही आजाद घूमना चाहता थी....वो ल़़डकों की तरह ही रहना चाहती थी...और यही बात उसकी मां और भाई को पसंद नहीं था...कांजल के लड़कों वाले टशन पर कई बार मां ने उसे डांटा था....कई बार भाई ने भी उसे फटकारा था....इसी बात पर काजल का कई बार घरवालों से झगडा भी हुआ था.....
रहस्यों की कड़ियां अब जुडने लगी थी...सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को जैसे ही काजल का ममेरा भाई कृष घर के अंदर जाते दिखा...पुलिस ने एक बार फिर काजल से पूछताछ का फैसला किया....और इस बार काजल पुलिस के सवालों के जाल में फंस गई