Digital Cyber Crime: साइबर के शैतानों का डरावना खेल ! | ABP News
![ABP News ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/22/490ab9f531405d019e22ff80b5e0a7081719080017440159_original.png)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनोएडा पुलिस के मुताबिक साइबर के शातिर ठगों ने एक बार फिर करोडों की ठगी की है...और इस बार शिकार बनी है नोएडा की एक फेमस लेडी डॉक्टर.....पुलिस के मुताबिक डिजिटिल दुनिया के गुमनाम डकैतों ने लेडी डॉक्टर को फोन कर कहा कि उनका एक पार्सल मुंबई एयरपोर्ट पर पकडा गया है...पार्सल में फर्जी पासपोर्ट के साथ ही कई गैरकानूनी सामान हैं....और इसलिए उन्हें अरेस्ट किया जाता है..पुलिस के मुताबिक डिजिटिल डकैतों ने नोएडा की लेडी ड़ॉक्टर को धमकी देकर....इतना डरा दिया कि वो उनके इशारों पर नाचने लगी....और फिर केस को रफा दफा करने के नाम पर बदमाशों ने लेडी डॉक्टर से ठग लिए पूरे एक करोड तीस लाख रूपए...पुलिस के मुताबिक लेडी डॉक्टर को ठगी का अहसास तो तब हुआ जब डिजिटल डकैतों ने एक करोड तीस लाख रूपए झटकने के बाद अपना मोबाइल नंबर बंद कर दिया...और अब लेडी डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस कर रही है डिजिटल बदमाशों की तलाश.