Baba Siddique Death News: लॉरेंस बिश्नोई के सगे भाई का डरावना खेल ! Sansani
Baba Siddique Death News: एक भाई जेल में....तो दूसरा विदेश में....एक जेल से मौत की प्लानिंग करता है....तो दूसरा विदेश से ही उसे अंजाम तक पहुंचा देता है...नमस्कार मैं हूं श्रीवर्धन त्रिवेदी....और आज सनसनी में कहानी....देश के सबसे खतरनाक गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और उसके सगे भाई अनमोल बिश्नोई की....उस खतरनाक जोड़ी की जिनके शूटर्स सलमान खान के जिगरी यार बाबा सिद्दीकी की जान के पीछे पड़े थे...वो किसी भी कीमत पर बाबा सिद्दीकी को मारना चाहते थे...और इसके लिए किलर ब्रदर्श ने जो खूनी जाल बिछाया था...उसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी....आप को बता दें कि बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में पुलिस ने मौके से ही गोलियां दागने वाले गुरमेल सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था...जबकि तीसरा शूटर शिवकुमार गौतम -और साजिश का सबसे खतरनाक मोहरा जीशान अख्तर अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है...पुलिस की जांच जैसे-जैसे आगे बढ रही है....नए-नए खुलासे हो रहे हैं....साजिश के अलग-अलग किरदार सामने आ रहे हैं...वो किरदार जिनकी कहानी बेहद डरावनी है.
सभी शो
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)