पुलिस और नेताओं का 'शिकारी गैंग' ! Sansani
एक हीरोइन...और खौफ के 7 महीने। कहानी एक ऐसी हीरोइन की...जो कामयाबी और शोहरत का आसमान छूना चाहती थी...लेकिन उसे मिली- जेल की सलाखें। वो ग्लैमर की दुनिया में सितारे की तरह चमकना चाहती थी...लेकिन उसे मिली-एक बदनाम जिंदगी। उसके माथे पर झूठे इल्जामों के दाग लगा दिए गए...उसे धमकियां देकर घर की चार-दीवारी में कैद रहने पर मजबूर कर दिया गया...ना जाने कितने दिनों तक वो घुट-घुटकर जीती रही... अपने दर्द और आंसुओं की पीती रही...लेकिन आज वो हीरोइन कुछ कहना चाहती है...आज वो आपको अपनी आपबीती सुनाना चाहती है... आज वो साजिश की एक ऐसी हकीकत बयान करना चाहती है- जिसने खाकी वर्दी और खादी के शिकारी गैंग को कर दिया है-बेनकाब।
सभी शो
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)