आधी रात 6 मर्डर का खूनी खेल ! | सनसनी
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
16 May 2024 11:51 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppSitapur Murder: उत्तर प्रदेश के सीतापुर से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जहां शनिवार को एक शख्स ने अपने परिवार के पांच सदस्यों की हत्या के बाद ख़ुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. आरोपी ने अपनी मां, पत्नी और तीन बच्चों की हत्या की और फिर ख़ुद को गोली मार ली, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीतापुर के रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र के पल्हापुर गांव में अनुराग ठाकुर(42) नाम का शख्स अपनी मां, पत्नी और बच्चों के साथ रहता था. अनुराग को नशे की लत थी, जिसकी वजह से अक्सर घर में झगड़ा भी हुआ करता था. परिवार वाले उसे नशा मुक्ति केंद्र ले जाना चाहते थे, जिसे लेकर रात में भी काफी झगड़ा हुआ था.