Sansani : अंधविश्वास की हैरान कर देने वाली कहानी! | Crime News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंधेरी रात में भटकती आत्मा....मुक्ति के लिए तड़पता प्रेत.....अंधविश्वास की ऐसी ना जाने कितनी कहानियां आपने सुनी होगी....लेकिन क्या आपका सामना किसी नागिन की आत्मा से हुआ है....अगर नहीं तो आज हम आपको लेकर चलते हैं...दुनिया की सबसे अनोखी अदालत में....एक ऐसी अदालत में जहां होती है नागिन की आत्मा की पेशी...और फिर होता है उसके गुनाह का हिसाब...देखिए सांपों की अदालत का ये लाइव तमाशा...जिसकी तस्वीरों ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी
अंधविश्वास की ये इंतेहा है....भला किसी जिंदा नागिन के शरीर से उसकी आत्मा निकलकर किसी इंसान के शरीर में प्रवेश कर सकती है क्या.....शायद आपको ऐसी बातों पर हंसी आएगी....लेकिन यहां मौजूद तमाम लोगों को तो यही लगता है कि नागिन की आत्मा...पीड़ित महिला के शरीर में आ गई है...और अब होगा उसके गुनाहों का हिसाब