Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Crime News: पांच मर्डर के लिए सीने पर बनवाया टैटू...मोहब्बत का 'डेथ गणित' ! | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppJabalpur Double Murder Case Update: जबलपुर के बहुचर्चित पिता-पुत्र मर्डर केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. 21 वर्षीय मुख्य आरोपी मुकुल सिंह तीन अन्य लोगों की भी हत्या करना चाहता था. सिविल लाइन्स थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि मुकुल के सीने में बदले की आग जल रही थी. जेल से छूटने के बाद उसने पांच लोगों को ठिकाने लगाने की योजना बनाई. पहला नंबर नाबालिग प्रेमिका के पिता यानी राजकुमार विश्वकर्मा का था. दूसरा नंबर प्रेमिका की एक महिला रिश्तेदार का था.महिला रिश्तेदार प्रेमिका को आरोपी से बातचीत करने के लिए रोकती थी. मुकुल का तीसरा टारगेट पड़ोसी था. चौथा नंबर रेप के मामले में जेल भिजवानेवाली महिला सब इंस्पेक्टर थी. पांचवां और आखिरी नंबर 16 साल की नाबालिग प्रेमिका थी. मुकुल को डर था कि प्रेमिका के बयान से सजा हो सकती है. हालांकि, दोबारा प्रेम-प्रसंग शुरू होने के कारण मुकुल ने प्रेमिका को मारने का इरादा त्याग दिया. बाद में नाबालिग प्रेमिका भी प्रेमी की खूनी साजिश में शामिल हो गयी.