ट्रक ड्राइवर की खूनी सनक ! दो जिंदा लोगों को कुचलने का जुनून
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक ट्क ड्राइवर के खूनी सनक की इस पिक्चर को देखकर आप कांप जाएंगे. सनकी ट्रक ड्राइवर अपनी गाड़ी से दो जिंदा लोगों को कुचलकर मार डालना चाहता है.....और जान बचाने की बदहवासी में दोनों लोग चीख रहे हैं..शैतान ट्रक ड्राइवर तूफानी रफ्तार में गाडी चला रहा है...वो जानता है- वो जिन दो लोगों को कुचलने की कोशिश कर रहा है....वो दोनों अपनी बाइक समेत उसकी ट्रक में फंस गए हैं......वो चीख रहे हैं...चिल्ला रहे हैं...लेकिन दरिंदे ड्राइवर के दिल में जरा भी रहम नहीं है. मौत की जिद में बेरहम ट्रक ड्राइवर बेतहाशा गाड़ी भगा रहा है....और बाइक के साथ ट्रक में फंसे दोनों लोग उससे गाडी रोकने को कर रहे हैं.. ट्रक ड्राइवर के खूनी जुनून को देखते हुए सड़क पर गुजर रहे दूसरे लोग भी चीख रहे हैं.....हर कोई शोर मचाते हुए ट्रक ड्राइवर से गाड़ी रोकने को कह रहा है....लेकिन ड्राइवर किसी की कुछ भी नहीं सुन रहा है..दहला देने वाली ये पिक्चर यूपी के आगरा की हैं....जहां एक ट्रक ड्राइवर की खूनी सनक ने हर किसी को थर्रा दिया..दो जिंदा लोगों को कुचलने की जिद में दरिंदा ट्रक ड्राइवर इसी तरह गाडी को तूफानी रफ्तार में सड़कों पर दौड़ता रहा....वो किसी भी तरफ अपनी ट्रक में फंसे बाइक सवार दोनों लोगों को मार डालना चाहता था....लेकिन उसकी ये जिद नाकाम रही.. ट्रक ड्राइवर की खूनी सनक को देखते हुए कुछ लोगों ने लगातार ट्रक का पीछा किया...और फिर ट्रक ड्राइवर को गाड़ी रोकने के लिए मजबूर कर दिया...जैसे ही ट्रक रूकी....गुस्साए लोगों की भीड़ ने ट्रक ड्राइवर को पीटना शुरु कर दिया