Mahakumbh में भगदड़ की पूरी कहानी! | Sansani
![ABP News ABP News](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/30/32e1fef52f7480d81721b7caae732f041738203143512159_original.png)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहाकुंभ में आधी रात के बाद मची खूनी भगदड़ ने आस्था-और भक्ति के जयकारों को दर्द और मातम के मंजर में तब्दील कर दिया..हादसे के बाद कई घंटों तक अफरातफरी मची रही...चारों तरफ बदहवासी का आलम था...एंबुलेंस के साय़रन की आवाजें मौत के सन्नाटे को चीर रही थी...महाकुंभ हादसे की एकदम सही और सटीक जानकारी आप लोगों तक पहुंचाने के लिए abp न्यूज की कई टीमें ग्राउंड जीरो पर मौजूद थीं...हमारे संवाददाता अवधेश मिश्र ने हादसे की जो तस्वीरें देखीं- वो वाकई दिल दहलाने वाली थीं...मेला परिसर में मौत का मंजर देखने के बाद हर किसी की जुबान पर यही सवाल थे कि देखते ही देखते ये क्या से क्या हो गया...? ये सब आखिर कैसे हो गया ? लेकिन मेले की व्यवस्था में तैनात अधिकारियों के पास इन सवालों के जवाब नहीं थे... महाकुंभ में भगदड़ के बाद हमारे कैमरे में जो तस्वीरें कैद हुई वो बेहद खौफनाक..बेहद डरावनी थी..