भटकती आत्मा के रहस्यों की डरावनी कहानी | Sansani
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appखौफ की ये एक कहानी एक ऐसे इलाके की है...जहां रात का अंधेरा घिरते ही लोग खुद को अपने घरों में कैद कर लेते हैं....लोगों का कहना है कि एक शापित अनुष्ठान की वजह से उनकी जिंदगी में घूम रहा है भूतों का साया....उन भूतों का साया....जो खून के प्य़ासे हैं...वो दो लोगों की जिंदगी खा चुके हैं...और अब उनके टारगेट पर कौन हैं ये कोई नहीं जानता है.....देखिए टीकमगढ में भटकती आत्मा के आतंक की ये कहानी जिसके खुलासे ने सारे शहर में फैला दी है सनसनी...21 वीं सदी में भूतों के खौफ की ये कहानी आपको हैरान कर सकती है...वो इसलिए कि विज्ञान भूत-प्रेतों के अस्तित्व से साफ इंकार करता है...ये सब मन के वहम हैं...अंधविश्वास हैं....लेकिन टीकमगढ़ के बखतपुरा गांव के लोगों को तो यही लगता है कि उनकी जिंदगी में हर पल घूम रहा है भूतों का साया.