'डिजिटल डकैतों' का कैदखाना, कहां छुपा है करोड़ों का सायबर लुटेरा ?
वो अपने अंजान ठिकाने पर बैठें हैं और वहीं से लोगों को बना रहे हैं अपना शिकार..एक दो नहीं....भारत के लाखों लोग अब तक उसके टारगेट पर आ चुके हैं..वो हजारों लोगों को डिजिटल अरेस्ट कर लूट चुका है..तस्वीरें इंदौैर की हैं....जहां मोहित मोर्य नाम के इस नौजवान को डिजिटल डकैतों ने उसके ही घर में कैद कर दिया है...डिजिटल डकैतों का कैदी बना सॉफ्टरवेयर इंजीनियर मोहित मोर्य बेहद डरा हुआ है.....वो डिजिटल डकैतों के सरदार के सामने गिड़गिडा रहा है.....और डकैतों का सरदार नकली पुलिस वाला बनकर उसे वीडियो कॉल पर धमकी दे रहा है.....पलिस की वर्दी में डिजिटल डकैतों का सरदार मोहित से कह रहा है- तुम्हारे आधार कार्ड का इस्तेमाल करोड़ों की मनी लॉड्रिंग में हुआ है...बचना चाहते हो तो फौरन एक लाख तीस हजार रूपए हमारे बैंक में जमा कर दो....करीब तीस घंटे तक पुलिस की नकली वर्दी में डिजिटल डकैतों का सरदार....मोहित को इसी तरह धमकाता रहा...वो वीडियो कॉल पर मोहित से और पैसों की मांग करता रहा....इस बीच मोहित को किसी से बात की करने की इजाजत नहीं थी.....वो कहीं आ-जा भी नहीं सकता था...वो अपने घर में ही कैद था.....आखिरकार मोहित ने पैसों का इंतजाम करने की बात कर अपने एक दोस्त को फोन करने की इजाजत मांगी...लुटेरे ने परमिशन दिया....तो मोहित ने अपने दोस्त को कॉल किया....और फिर उसी दोस्त ने इंदौर पुलिस को सारी बात बता दी....पुलिस को जैसे ही य़े सूचना मिली वो डिजिटल डकैतों के कैदी बने मोहित मोर्य को छुड़ाने उसके घर जा पहूंची.....