शरारती साली की जान लेने वाले दरिंदा जीजा की डरावनी कहानी
सनसनी में आज दास्तान....रिश्तों के खूनी जीजा की....पहली दास्तान एक ऐसे शख्स की है जो अपने भाई की शादी अपनी साली से कराना चाहता था...और जब ऐसा नहीं हुआ...तो जीजा बन गया गया दरिंदा साली की जान लेने वाले जीजा की डरावनी कहानी के बाद अब दास्तान एक और खूनी जीजा की....एक ऐसे सिरफिरे की जो एक रिश्ते की मर्यादा को तोड़कर दूसरा रिश्ता बनाना चाहता था....और इसी चाहत में एक रोज सारी हदों को पार कर वो बन गया कातिल उस रात रीना के साथ उसके जीजा ने जो भी किया....वो बेहद शर्मनाक था.....तभी तो अपने जीजा की हरकतों पर वो रो पड़ी....रात की तन्हाई में बड़ी देर तक आंसू बहाते रही....उसे समझ में नहीं आ रहा था...वो क्या करे....अपने जीजा सोनू की करतूतों पर चुप्पी साध ले...या फिर अपनी दीदी को सब कुछ बता दे...रीना काफी देर तक सोचती रही....और फिर जो हुआ उसने रीना के साथ ही उसके तमाम घरवालों की जिंदगी में भी तूफान खड़ा कर दिया....