Hathras Stampede: पाखंडी बाबा की 'चमत्कारी चाय' की रहस्य ! ABP News | Satsang

Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूरजपाल उर्फ ढोंगी भोले बाबा के भक्त ठीक एक हफ्ते पहले हाथरस में भगदड़ का शिकार बने थे। ठीक एक हफ्ते पहले बाबा के 100 से ज्यादा भक्तों की दर्दनाक मौत हो गई थी। अपनों को खो चुके बाबा के सैकड़ों भक्त रो-रोकर बेहाल हैं...उनके घरों में मातम का अंधेरा पसरा हआ है...लेकिन स्वयंभू नारायण साकार हरि एक बार भी रोते-बिलखते भक्तों के आंसू पोंछने के लिए गुप्त ठिकाने से बाहर नहीं निकला है। वो किसी आलीशान आश्रम में बैठकर ऐशो-आराम के मजे लूट रहा है। लेकिन हैरत की बात ये है कि कुछ भक्तों की आंखों पर अब भी पड़ा हुआ है- अंधी आस्था का पर्दा। भोले बाबा ने भक्तों के बीच काले रंग की इस चाय को चमत्कारी बताते हुए इतना ढोल पीटा है कि इसे पीने वाला भक्त खुद को सौभाग्यशाली समझता है...भक्तों को लगता है कि इस चाय को पीकर उनके जीवन की सारी समस्याएं और बीमारियां दूर हो जाएंगी....और अब ये अंधविश्वास बाबा के दूसरे एजेंट बड़ी तेजी से फैला रहे हैं.