Salim Khan Full Interview: 'टेंशन' की कहानी...सलीम खान की जुबानी ! Sansani | ABP News | Salman Khan
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसलीम खान । बॉलीवुड के मशहूर राइटर -और फिल्म अभिनेता सलमान खान के पिता-सलीम खान । करीब 89 साल के सलीम खान इन दिनों टेंशन में हैं। उस टेंशन की वजह है- लॉरेन्स बिश्नोई । जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स बिश्नोई...जो खुद को बताता है-सलमान खान का जानी-दुश्मन । लॉरेन्स की साजिशों...और उसकी धमकियों को लेकर पहली बार कैमरे पर बोले हैं- सलमान के पिता सलीम खान । आप भी सुनिए...टेंशन की कहानी-सलीम खान की जुबानी...पिछले हफ्ते मुंबई में हुए बाबा सिद्दीकी हत्याकांड की साजिश में भी लॉरेन्स बिश्नोई का नाम सामने आ रहा है। साथ ही, कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि बाबा सिद्दीकी का मर्डर फिल्म स्टार सलमान खान के साथ दोस्ती की वजह से हुआ है ? तो क्या ये सच है ? इस सवाल के जवाब में सलमान के पिता सलीम खान ने क्या कहा है- आप य़े भी सुन लीजिए।