Kolkata Doctor Rape-Murder Case: ‘ऑपरेशन RG कर’ में डेडबॉडी के सौदे का सच
संदीप घोष की भूमिका को लेकर अख्तर अली ने दावा किया कि मुख्यमंत्री संदीप घोष को प्रमोट कर रही हैं. वो डेडबॉडी को बेचा करते थे. डॉक्टर अख्तर अली पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में डिप्टी सुप्रीटेंडेंट थे लेकिन इन दिनों मुर्शिदाबाद में तैनात हैं.
2. उन्होंने कहा कि संदीप घोष एक भ्रष्ट इंसान है और उन्होंने अपने पूरे करियर में उसके जैसा इंसान नहीं देखा. वो डेडबॉडी बेचा करते थे ये पता है लेकिन किसको बेचते थे ये नहीं पता. वो माफिया की तरह भ्रष्ट हैं. फिर भी उन्हें सस्पेंड नहीं किया गया जबकि छुट्ठी पर भेज दिया गया.
3. एक अन्य डॉक्टर सोमनाथ दास जो पहले आरजी कर मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक एक्सपर्ट थे अब उनका तबादला कर दिया गया है और बांकुरा मेडिकल कॉलेज में फॉरेंसिक हेड हैं. उन्होंने खुलासा किया कि पोस्टमार्टम के लिए आई डेडबॉडी का गलत इस्तेमाल किया जाता था. सिर्फ चुनिंदा कंपनियों को ही ठेके दिए जाते थे.
4. उन्होंने ये भी कहा कि संदीप घोष के खिलाफ शिकायत करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि जिसने शिकायत की उसका ही ट्रांसफर कर दिया गया.
5. सोमनाथ दास ने कहा कि संदीप घोष डेडबॉडी को लेकर वर्कशॉप करते थे जबकि इसकी इजाजत नहीं थी. इस बात को डॉक्टर घोष ने भी कबूल किया कि संदीप घोष को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ था. उन्होंने दावा किया कि मेडिकल करप्शन का नेटवर्क इतना बड़ा है कि कोई एक्शन ही नहीं लेता है.