चालबाज ससुर और बेरहम बीवी के सितम का जाल!
पुनीत सुसाइड कांड- दिल्ली में खुदकुशी की जिस कहानी ने लोगो को थर्रा दिया है....उसमें हुआ है एक बड़ा खुलासा....सामने आया है पुनीत का आखिरी वीडियो....वो वीडियो जिसमें कैद है पुनीत के ससुरालवालों के सितम की कहानी....उसके चालबाज ससुर...और बेरहम बीवी की वो कहानी जिसने सारे शहर में फैला दी है सनसनी....मतलब ये कि पुनीत को मरने के लिए मजबूर कर दिया गया....वो जीना चाहता था....लेकिन बीवी और सुसरालवालों के खेल के आगे वो हार गया....पुनीत के घरवालों की मानें तो पुनीत की पत्नी मनिका और उसके मायकेवालों ने बर्बादी का ऐसा जाल बुना था कि पुनीत उससे कभी निकल नहीं पाया...और फिर उसी जाल में फंसकर उसने दे दी अपनी जानपुनीत सुसाइड कांड- दिल्ली में खुदकुशी की जिस कहानी ने लोगो को थर्रा दिया है....उसमें हुआ है एक बड़ा खुलासा....सामने आया है पुनीत का आखिरी वीडियो....वो वीडियो जिसमें कैद है पुनीत के ससुरालवालों के सितम की कहानी....उसके चालबाज ससुर...और बेरहम बीवी की वो कहानी जिसने सारे शहर में फैला दी है सनसनी....मतलब ये कि पुनीत को मरने के लिए मजबूर कर दिया गया....वो जीना चाहता था....लेकिन बीवी और सुसरालवालों के खेल के आगे वो हार गया....पुनीत के घरवालों की मानें तो पुनीत की पत्नी मनिका और उसके मायकेवालों ने बर्बादी का ऐसा जाल बुना था कि पुनीत उससे कभी निकल नहीं पाया...और फिर उसी जाल में फंसकर उसने दे दी अपनी जान