इंसानों को जिंदा चबाने वाला भेड़िया..अब नहीं बचेगा! | Sansani
चालीस दिनों से वहां कोई सोया नहीं है...चालीस दिनों से लोगों को दिन रात बस एक ही खौफ सता रहा है...कहीं भेडिया न आ जाय....कहीं वो फिर से किसी को जिंदा ना चबा जाए....दहशत का आलम ये है कि एक आहट होती है...और लोगों का कलेजा कांप उठता है...डर के मारे लोग चीखने चिल्लाने लगते हैं....किसी में इतनी हिम्मत नहीं कि आदमखोर भेडि़ए से सीधी टक्रर ले सके....खूनी भेडिए झुंड में तूफान की तरह आतें हैं....लोगों पर हमला करते हैं....और फिर देखते ही देखते जंगलों में गायब हो जाते हैं...लेकिन अब खूनी भेड़ियों की ये टोली बच नहीं पाएगी.....क्योंकि इन आदमखोरों के ठिकानों पर पहुंच गई है एबीपी न्यूज....देखिए गांव की गलियों से लेकर जंगल तक आदमखोर भेडिए की ये तलाश....आदमखोर जहां भी होगा.....अब नहीं बचेगा....
सभी शो
टॉप हेडलाइंस
ट्रेंडिंग न्यूज
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)