Delhi Coaching Basement Case: कोचिंग सेंटर में जिंदा छात्रों की 'जल समाधि' ! | ABP News | Sansani
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppDelhi Coaching Basement Case: वो अपनी आंखों में सपनों को सजाए दिल्ली पहुंचे थे....हसरत थी आईएएस अफसर बनने की....अपने मां-बाप के नाम को रौशन करने की....लेकिन हुआ क्या....जिस दिल्ली में वो उम्मीदों का पंख लगाकर कोचिंग करने आए थे....उसी दिल्ली में वो सिस्टम के प्रायोजित हादसे का शिकार बन गए....तीन बच्चे.....जरा सी बारिश के बाद कोचिंग में आई तबाही के सैलाब में जिंदा दफ्न हो गए....वो बेमौत मारे गए....और ये किसी हत्या से कम नहीं है.....जरा सोचिए मौत का वो पल कितना भयावह होगा...कितना दर्दनाक होगा....और अब दहशत के उन्हीं पलों की ये आखों देखी रिपोर्ट हम आपको सनसनी में दिखा रहे हैं....हम आपको बता रहे हैं सिस्टमधारी शैतानों के मारे....बच्चों की वो पूरी दास्तान.....जिसे सुनकर किसी की भी रूह कांप सकती है