पारस भाई की जिंदगी का विलेन कौन ?
दिल्ली के मोती नगर इलाके में रहने वाले पारस भाई के देश भर में लाखों शिष्य हैं.....गुरुजी पारस भाई जहां भी जाते हैं...वहीं इनके दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ जाती है...पारस भाई का दावा है कि अपनी दैवीय शक्ति से ये किसी की भी जिंदगी में झांक कर उसका भूत....वर्तमान और भविष्य सब कुछ बता सकते हैं...पारस भाई की मानें तो अपनी रूहानी ताकत से वो लोगों की बिगड़ी तकदीर को भी चुटकियों में संवार सकते हैं.....लेकिन पिछले दिनों खुद पारस भाई के साथ कुछ ऐसा हो गया है कि ये कुछ भी कर नहीं पा रहे हैं...तंत्र-मंत्र की सारी ताकत बेकार हो गई है....गुरूजी बेहद लाचार हैं....एक आम आदमी की तरह ही ये भी रो-सिसक रहे हैं.....वजह है इनके इकलौते बेटे हर्ष की मौत. पारस भाई के मुताबिक बीस साल का इनका बेटा- हर्ष....बहुत सीधा था...वो दिन रात संगीत साधना में जुटा रहता था....उसकी तमन्ना थी बहुत बड़ा गायक बनने की....लेकिन इससे पहले ही उसे लग गई मौत की नजर