YouTuber Ankush Bahuguna: सोशल मीडिया स्टार की डरावनी आपबीती! | Sansani | ABP News
इंटरनेट की दुनिया के अदृश्य शैतान कुछ इसी अंदाज में भोले-भाले लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। वो इसी अंदाज में एयरपोर्ट पर पार्सल में ड्रग्स या हथियार जब्त करने की झूठी कहानियां सुनाकर लोगों को धमकी देते हैं-और उन्हें अरेस्ट वारंट का डर दिखाकर ब्लैकमेल करते हैं। ऐसी ही धमकियों के दम पर सायबर डकैतों ने एक हाईप्रोफाइल शख्स को बना डाला- डिजिटल कैदी। आप भी देखिए... सोशल मीडिया स्टार अंकुश बहुगुणा की डरावनी आपबीती... जिसने सारे शहर में फैला दी है- सनसनी । किसी इंटरनेशनल नंबर से फोन कॉल- कस्टम विभाग या पुलिस के एक्शन की धमकी-और गिरफ्तारी का डर दिखाकर ब्लैकमेलिंग । ऐसी कहानियां आए दिन सामने आ रही हैं। मैं कई बार सायबर शैतानों की साजिश का आपके सामने पर्दाफाश कर चुका हूं। कई बार ये बता चुका हूं कि जिस ढंग से सोशल मीडिया स्टार अंकुश बहुगुणा को 40 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया गया- ठीक उसी तरह के हथकंडे आजमाकर हर साल हजारों लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। इस सनसनीखेज वारदात के बाद अब मुंबई पुलिस ने भी हर किसी को साइबर ठगों से किया है- सावधान ।