Taliban को बढ़ा रहा है पाकिस्तान, क्या करेगा हिंदुस्तान? | सत्य वचन
ABP News Bureau
Updated at:
22 Jul 2021 10:40 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआज बात उस खतरे के सत्य वचन की जो बड़ी ही तेजी से हिंदुस्तान की तरफ बढ़ रहा है. खतरे आकार भले ही हिंदुस्तान की सीमा से कोसों दूर अफगानिस्तान में ले रहा है, लेकिन उसके दुष्प्रभाव से हिंदुस्तान भी अछूता नहीं रहने वाला। जी हम बात कर रहे हैं तालिबान की, जो बड़ी ही तेजी से अफगानिस्तान को अपने आगोश में लेता जा रहा है और ऐसी स्थिति में अफगान सेना के प्रमुख जनरल वली मोहम्मद अहमदजई अगले हफ्ते 27 जुलाई को भारत की यात्रा पर आ रहे हैं। उनकी NSA अजीत डोभाल और सेना प्रमुख नरवाणे से मुलाकात होनी है। ऐसे में सबकी नजर इसी पर है कि अब तालिबान से निपटने की अगली रणनीति क्या होगी, वो भी तब जब वो मुल्क बर्बादी की कगार पर खड़ा है और अमेरिका ने अपनी सेना वहां से वापस बुला उसे अनाथ कर दिया है