'नागरिकतानामा' सिर्फ वोट के लिए हंगामा? Seedha Sawal
ABP News Bureau
Updated at:
27 Dec 2019 06:48 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
आज शुक्रवार होने की वजह से नागरिकता क़ानून पर एक बार फिर हिंसक प्रदर्शन की आशंका जताई जा रही थी. ख़ास तौर पर दिल्ली और उत्तर प्रदेश में. हिंसा की आशंका के मद्देनज़र पुलिस ने जमकर तैयारी की थी. और इसकी वजह से अभी तक आज का दिन शांति से गुज़रा. दिल्ली में प्रदर्शनकारी इकट्ठा हुए लेकिन शांति से अपनी बात रखी.यूपी में भी ऐसा ही रहा. एक तरफ़ जहां लोग अमन की राह पर लौट गए हैं, वहीं दूसरी तरफ़ नागरिकता क़ानून को लेकर सियासत अपने चरम पर है. छत्तीसगढ़ के रायपुर में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि नागरिकता क़ानून के ज़रिए भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. राहुल ने ये भी कहा कि NRC और NPR देश के ग़रीबों पर टैक्स है. दूसरी तरफ़ शिमला में गृह मंत्री अमित शाह ने आरोप लगाया कि UPA शासन के दौरान पाकिस्तान से घुसपैठ पर सरकार चुप रहती थी. अमित शाह ने राहुल गांधी को ये चुनौती भी दी कि वो साबित करें कि नागरिकता क़ानून से नागरिकता कैसे छिनती है.