कांग्रेस की 'कार सेवा' से गिरा अयोध्या में विवादित ढांचा ? देखिए बड़ी बहस | सीधा सवाल
ABP News Bureau
Updated at:
04 Nov 2019 08:21 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले से पहले देश के पूर्व गृह सचिव माधव गोडबोले ने एक बड़ा बयान दिया है. माधव गोडबोले 6 दिसंबर 1992 को देश के गृह सचिव थे...बतौर गृह सचिव अयोध्या पर नज़र रखना उनकी ज़िम्मेदारी थी. लेकिन उसी माधव गोडबोले ने कहा है कि अयोध्या में विवादित ढांचा गिरने के पीछे राजीव गांधी और नरसिम्हाराव ज़िम्मेदार थे...माधव गोडबोले ने अयोध्या विवाद को लेकर एक किताब लिखी है-The Babri Masjid-Ram Mandir Dilemma: An Acid Test for India' नाम की इस किताब में गोडबोले का कहना है कि नरसिम्हा राव सरकार चाहती तो विवादित ढांचा बचा सकती थी. लेकिन उसने कुछ नहीं किया. गोडबोले यहीं नहीं रुके बल्कि ये भी कह दिया कि अयोध्या के तत्कालीन DM के बाद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी दूसरे कार सेवक थे...क्या वाकई ऐसा है, इस मुद्दे पर बहस की शुरुआत से पहले ख़ुद सुन लीजिए कि गोडबोले ने क्या कहा.