Detention Center पर कौन सच्चा, कौन झूठा- सरकार या विपक्ष ? देखिए बड़ी बहस | सीधा सवाल
ABP News Bureau
Updated at:
26 Dec 2019 07:00 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
पहले नागरिकता क़ानून, फिर NRC और उसके बाद NPR. नागरिकता पर विवाद थमा भी नहीं था कि अब डिटेंशन सेंटर पर सियासी टेंशन शुरू हो गया है. रविवार को दिल्ली के रामलीला मैदान में डिटेंशन सेंटर को लेकर पीएम मोदी के बयान पर राहुल गांधी ने निशाना साधा. राहुल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि RSS का प्रधानमंत्री भारत माता से झूठ बोलता है. राहुल के इस बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी ने उन्हें झूठों का सरदार कह दिया. लेकिन डिटेंशन सेंटर को लेकर सरकार पर सवाल कायम हैं...प्रधानमंत्री कहते हैं एक भी डिटेंशन सेंटर नहीं है...अमित शाह कहते हैं एक डिटेंशन सेंटर है...संसद में सरकार जवाब देती है कि असम में 6 डिटेंशन सेंटर हैं. दूसरी तरफ़ जो कांग्रेस डिटेंशन सेंटर पर सवाल उठा रही है, ख़ुद उसी की सरकार ने 2011 में माना था कि असम में 3 डिटेंशन सेंटर हैं. .जिस सरकार ने ख़ुद डिटेंशन सेंटर बनवाए वो अब बीजेपी पर सवाल कैसे उठा रही है...आख़िर डिटेंशन सेंटर का सच क्या है...आज का सीधा सवाल इसी मुद्दे पर.