Sandeep Chaudhary: पेपर लीक से निपटने के लिए सिस्टम कब होगा ठीक ? | CM Yogi | Paper Leak
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउत्तर प्रदेश में यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में 12वीं कक्षा के पेपर लीक का मामला सामने आया था. इस मामले को लेकर यूपी बोर्ड ने एक्शन लिया है. आगरा में जिस कॉलेज से पेपर लीक हुआ था, उस कॉलेज की मान्यता निरस्त की गई है.यूपी बोर्ड की बैठक में कॉलेज की मान्यता निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. यह कॉलेज आगरा की श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली है और यहीं से 12वीं का पेपर लीक हुआ था.बता दें कि इस कॉलेज से 29 फरवरी को इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित का प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर लीक हो गया था. यूपी बोर्ड ने किसी भी विद्यालय द्वारा प्रश्न पत्रों की गोपनीयता भंग ना हो, इसको लेकर कार्रवाई कर सख्त संदेश दिया है. जिला विद्यालय निरीक्षकों को भी निर्देशित किया है कि परीक्षा केंद्रों पर अब स्टैटिक मजिस्ट्रेट के अतिरिक्त अन्य किसी भी व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं किया जाएगा.