Supreme Court की सुनेगा Shaheen Bagh? Seedha Sawal में बड़ी बहस
ABP News Bureau
Updated at:
17 Feb 2020 06:39 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
शाहीन बाग़ में आंदोलन का आज 65वां दिन है और आज शाहीन बाग़ के आंदोलन पर सुप्रीम कोर्ट ने कई बड़ी बातें कहीं हैं. सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से आंदोलन ख़त्म कर किसी और जगह जाने की सलाह दी है...उन्हें समझाने का ज़िम्मा 2 वक़ीलों को दिया है.
सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ़ किया कि विरोध का एक तरीक़ा होता है. अगर हर कोई सड़क रोकने लगे तो इसे कैसे जारी रहने दें ? हर कोई ऐसे कदम उठाने लगे तो कैसे चलेगा ? कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को ये समझाया जाए कि वो रास्ता रोककर विरोध न करें. किसी वैकल्पिक जगह का इस्तेमाल विरोध के लिए करें. दूसरी तरफ़ कल वाराणसी में पीएम ने साफ़ किया था कि नागरिकता क़ानून से सरकार पीछे नहीं हटेगी. ऐसे में सवाल यही है कि क्या शाहीन बाग़ की प्रदर्शनकारी महिलाएं सुप्रीम कोर्ट की सुनेंगी. या फिर इसी तरह दिल्ली वाले जाम से जूझते रहेंगे.
सुप्रीम कोर्ट ने आज साफ़ किया कि विरोध का एक तरीक़ा होता है. अगर हर कोई सड़क रोकने लगे तो इसे कैसे जारी रहने दें ? हर कोई ऐसे कदम उठाने लगे तो कैसे चलेगा ? कोर्ट ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को ये समझाया जाए कि वो रास्ता रोककर विरोध न करें. किसी वैकल्पिक जगह का इस्तेमाल विरोध के लिए करें. दूसरी तरफ़ कल वाराणसी में पीएम ने साफ़ किया था कि नागरिकता क़ानून से सरकार पीछे नहीं हटेगी. ऐसे में सवाल यही है कि क्या शाहीन बाग़ की प्रदर्शनकारी महिलाएं सुप्रीम कोर्ट की सुनेंगी. या फिर इसी तरह दिल्ली वाले जाम से जूझते रहेंगे.