Sandeep Chaudhary: हरियाणा में AAP-Congress का गठबंधन ? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण | ABP News
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन के आसार नजर आने लगे हैं. सूत्रों की मानें तो लोकसभा में नेता प्रतिपत्र और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के गठबंधन के समर्थन में हैं. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा की सीटों पर उम्मीदवार तय करने के लिए सोमवार (02 सितंबर) शाम कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से पूछा कि हम हरियाणा में आम आदमी पार्टी से गठबंधन क्यों नहीं कर रहे? मिली जानकारी के मुताबिक, हरियाणा को लेकर कांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश के नेताओं से आम आदमी पार्टी के साथ गठबंधन की सम्भावनाओं को लेकर कई अन्य सवाल भी पूछे.