Sandeep Chaudhary: पड़ोस में तख्तापलट और गदर..भारत पर क्या असर? | Seedha Sawal | ABP News
बांग्लादेश में भारी उबाल और बवाल के बीच सोमवार (पांच अगस्त, 2024) को तब तख्तापलट हो गया, जब प्रधानमंत्री शेख हसीना ने न सिर्फ पद से इस्तीफा दे दिया बल्कि देश भी छोड़ दिया. भड़की ताजा हिंसा और झड़पों में कम से कम 300 लोगों की अबतक जान जा चुकी है. पीएम पद के साथ बांग्लादेश छोड़कर अवामी लीग की नेता शेख हसीना इंडिया पहुंच गई हैं. ऐसा बताया गया कि वह दिल्ली से सटे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर उतरी हैं. शेख हसीना के इस्तीफे के बाद बांग्लादेश की कमान वहां की सेना ने संभाल ली है. आर्मी चीफ वकल-उज-जमां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और देश के जानकारी दी, "शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. बांग्लादेश में तख्तापलट और हिंसा की पूरी Inside Story, संदीप चौधरी से जानिए...बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना से हिंडन एयरबेस पर मिले NSA अजित डोभाल, विदेश मंत्री ने पीएम मोदी को दी बांग्लादेश के हालात की जानकारी