Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sandeep Chaudhary: सर्वे में कांग्रेस सिकंदर या अभी बदलेगा नंबर? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण |
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppHaryana Election 2024: हरियाणा के एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे आने पर कांग्रेस के खेमे में खुशी देखी जा रही है. कई बड़े नेताओं की प्रतिक्रिया सामने आई है. इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी आदित्य सुरजेवाला (Aditya Surjewala) ने दावा किया है कि उनकी पार्टी चुनाव में 70 से ज्यादा सीटें जीतेगी. दरअसल, एग्जिट पोल के नतीजों में कांग्रेस जीतती तो नजर आ रही है लेकिन सीटों का आंकड़ा कही 45 से 55 तो कहीं 55 से 65 के बीच बताया जा रहा है. कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के बेटे आदित्य सुरजेवाला ने शनिवार को एएनआई से बातचीत में कहा, "एग्जिट पोल हमने पहले भी देखा है. लोकसभा चुनाव में भी देखा है. कांग्रेस की सीटें हमेशा कम दिखाई जाती हैं. मुझे लगता है कि हम 70 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और बड़े बहुमत की सरकार बनेगी. कांग्रेस का जो न्याय, सच और विकास का रास्ता है, लोग उस पर चलना चाहते हैं. मैं जानता हूं कि यह सरकार इसलिए आ रही है कि बीजेपी के भ्रष्टाचार से, नफरत से और लोगों का भविष्य नष्ट करने से जनता तंग आ गई है.''