Sandeep Chaudhary: अमेरिका में राहुल ने किया देश का अपमान? वरिष्ठ पत्रकारों ने क्या कहा ? सुनिए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News: अमेरिका के दौरे पर गए लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जमकर आलोचना कर रही है. विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी तब आरक्षण समाप्त करने के बारे में सोचेगी जब भारत एक निष्पक्ष देश होगा, लेकिन अभी ऐसा नहीं है. उनके इस बयान पर बीजेपी ने हमला किया है. बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार (10 सितंबर) को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि हंगामा खड़ा करना राहुल गांधी की फितरत है. संविधान को बचाने की दुहाई देने वाले राहुल गांधी ने अमेरिका में कहा है कि हम आरक्षण खत्म कर देंगे. आरक्षण का विरोध उनकी विरासत है. नेहरू से लेकर इंदिरा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक ने आरक्षण का विरोध किया था. जिस संविधान की किताब लेकर घूम रहे हैं, उसके साथ वो धोखा कर रहे हैं.