(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Sandeep Chaudhary: हरियाण में थमा चुनावी शोर..कौन मजबूत,कौन कमजोर? वरिष्ठ पत्रकारों का सटीक विश्लेषण
ABP News: पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने अशोक तंवर (Ashok Tanvar) के कांग्रेस ज्वाइन करने पर कहा कि 'सबका स्वागत है'. हुड्डा की मौजूदगी में अशोक तंवर ने कांग्रेस में वापसी की लेकिन जब सोशल मीडिया पर तस्वीर शेयर की तो पोस्ट में उन्होंने राहुल गांधी का जिक्र किया लेकिन हुड्डा का नाम नहीं लिया. हुड्डा से नाराजगी जाहिर करते हुए ही उन्होंने 2019 में कांग्रेस छोड़ दी थी. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी पर हमला करते हुए कहा, ''ऐसा कोई वर्ग नहीं जो बीजेपी सरकार के अत्याचार से बचा हो. आम तौर पर सरकार चुनाव की अपनी उपलब्धियां गिनाती है मगर बीजेपी के पास बताने के लिए कुछ नहीं था. प्रधानमंत्री प्रचार में आए तो सरकार की कोई उपलब्धि नहीं बताई.'' उन्होंने कहा, ''बीजेपी की अपनी कोई उपलब्धि नहीं है. बीजेपी का शासन जीरो रहा, 10 साल में कुछ नहीं किया बीजेपी ने जबकि हमने 10 सालों में कई इंस्टीट्यूशन बना दिए.''