Sandeep Chaudhary: चुनाव में मुफ्त की रेवड़ियां...असल सेवा या मेवा? | Maharashtra Election 2024
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppABP News TV | महाराष्ट्र में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने अपने उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर रही है. शिवसेना यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि क्या अब्दुल सत्तार जैसे नेताओं के लिए प्रचार करना ही बीजेपी की संस्कृति है, जिन्होंने एनसीपी (एसपी) सांसद सुप्रिया सुले के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. बीते गुरुवार (14 नवंबर) को पीएम मोदी ने सिल्लोड में प्रचार किया था. सिल्लोड महाराष्ट्र जिले का हिस्सा है. शिंदे गुट के राज्य मंत्री अब्दुल सत्तार सिल्लोड सीट से मौजूदा विधायक हैं. उद्धव ठाकरे ने कहा, मैं पूछना चाहता हूं कि क्या ऐसे लोगों के लिए प्रचार करना बीजेपी की संस्कृति है." सत्तार ने कैमरे पर सुप्रिया सुले को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. ठाकरे ने पार्टी के उम्मीदवार सुरेश बनकर के लिए वोट मांगते हुए कहा कि बीजेपी ने कर्नाटक में प्रज्वल रेवन्ना के लिए भी चुनाव के दौरान प्रचार किया. बता दें कि जेडीएस के रेवन्ना को इसी साल 31 मई को गिरफ्तार किया गया था जब उनपर यौन शोषण के आरोप लगे थे.