Sandeep Chaudhary: हिंदू-मुसलमान भी...वोट के लिए भाईजान भी? | UP By-Polls | Assembly Election
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सियासी रस्साकशी तेज हो गई है. इस कुंदरकी उपचुनाव में कुल 12 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 11 मुस्लिम प्रत्याशी हैं. इस सीट पर 13 नवंबर को चुनाव होगा और 23 नवंबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे. कुंदरकी विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 19 प्रत्याशियों ने 23 नामांकन पत्र दाखिल किए थे. इनमें से 5 के पर्चे अलग-अलग खामियों की वजह से निरस्त कर दिए गए थे, जबकि 2 ने अपना नामांकन पत्र वापस ले लिया था. कुंदरकी में हैं 11 मुस्लिम प्रत्याशी अब चुनावी रण में सिर्फ 12 प्रत्याशी बचे हैं, जिनमें से 11 मुस्लिम प्रत्याशी हैं. भारतीय जनता पार्टी ने यहां से रामवीर सिंह ठाकुर को प्रत्याशी बनाया है. भारतीय जनता पार्टी को मुस्लिम वोटरों के बंटने से उम्मीद की किरण नजर आ रही है. रामवीर सिंह ठाकुर 1993 के बाद दूसरी बार इस सीट पर बीजेपी को फतह दिलाने लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं