Sandeep Chaudhary: महाराष्ट्र में हिंदुत्व या जातिगत जनगणना, इस चुनाव कौन किस पर भारी?
Maharashtra Assembly Election 2024: महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन का हिस्सा बीजेपी और विपक्षी एमवीए दोनों ने आज यानी 10 नवंबर को अपना-अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया है. दोनों ने ही 100 दिन का एजेंडा भी पेश किया है. बीजेपी ने जहां जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून लाने की बात कही है तो वहीं एमवीए ने जाति जनगणना का वादा किया है. बीजेपी और एमवीए दोनों ने ही किसानों, महिलाओं और युवाओं पर विशेष फोकस रखा है. आइए जानते हैं कि दोनों के मैनिफेस्टो में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए क्या ऑफर है और दोनों क्या-क्या वादा कर रहे हैं. बीजेपी ने 2027 तक 50 लाख लखपति दीदी बनाने का वादा किया है तो साथ ही महिलाओं को वित्तीय साक्षरता प्रदान करने की बात कही गई है जिसके तहत उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी. वहीं, अब लाडली बहना की राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये करने की भी बात कही गई है.बीजेपी का कहना है कि सरकार आने पर महिला सुरक्षा के लिए 25000 महिलाओं को पुलिस बल में शामिल किया जाएगा. एमवीए के पिटारे में भी महिलाओं के लिए कई घोषणाएं हैं. महालक्ष्मी योजना के तहत हर महीने महिलाओं को 3000 रुपये देने का वादा किया गया है. सरकार आने पर महिलाओं मुफ्त बस यात्रा की सुविधा दी जाएगी.