Nitish Kumar की जान को खतरा इस दावे में कितनी सच्चाई?। Bihar News । Tejaswi Yadav
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसड़कों पर आपने मोड़ देखे होंगे... होते ही हैं... राजनीति में भी होते हैं... फर्क बस इतना है कि सड़कों वाले मोड़ परमानेंट होते हैं... लेकिन राजनीति में रास्ता कब और कहां मुड़ जाए... कहना मुश्किल है... क्योंकि ये मोड़ सुविधाओं और संभावनाओं से तय किए जाते हैं... चुनावी मौसम में कांग्रेस की राजनीति भी ऐसे ही मोड़ ले रही है... बात दक्षिण के राज्य तेलंगाना से... जहां 30 नवंबर को वोटिंग होगी... लेकिन उससे पहले कांग्रेस की सियासत भी ऐसे ही एक मोड़ पर है... जहां वो अपना ट्रायड ऐंड टेस्टेड फॉर्मूला आज़मा रही है... ये फॉर्मूला है माइनॉरिटी वोट का... कांग्रेस ने तेलंगाना के लिए अल्पसंख्यक घोषणापत्र का एलान किया है... कांग्रेस को ये दांव कितना सीधा और कितना उल्टा पड़ेगा... ये 3 दिसंबर को पता चलेगा... जब abp न्यूज़ पर सबसे तेजी से... आप सबसे सटीक विश्लेषण के साथ चुनाव नतीजे देखेंगे... लेकिन कांग्रेस ने जिस तरह अपना दांव चला है... उसने कई सवाल खड़े कर दिए हैं...क्या कांग्रेस 2024 का लोकसभा चुनाव माइनॉरिटी वोट के भरोसे लड़ेगी?दूसरा सवालक्या कांग्रेस तेलंगाना के जरिये पूरे देश को मैसेज देने की कोशिश कर रही है?