Sandeep Chaudhary: नेताओं की नजर चुनाव पर…बच्चों का भविष्य दांव पर ? Neet Result 2024 | Breaking
NEET रिजल्ट विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला - ग्रेस मार्क्स पाए 1563 छात्रों को दो ऑप्शन, ग्रेस मार्क हटाकर रैंकिंग या 23 जून को दोबारा परीक्षा - छात्रों का प्रदर्शन अब भी जारी. नीट के एग्जाम में कुछ तो गड़बड़ी हुई है..भले इस परीक्षा को लेने वाले माने या ना माने..करीब 24 लाख छात्रों के भविष्य के साथ जो खिलवाड़ हुआ है..उसकी भरपाई ना कोई सरकार कर सकती है..ना संस्था और ना ही ये परीक्षा कंडक्ट कराने वाले लोग..बच्चों के साथ साथ परिवार भी इसका भुग्तभोगी है..अब एक फैसला सुप्रीम कोर्ट ने लिया है..एग्जाम कैंसिल से मना कर दिया है..बच्चे कह रहे हैं पेपर लीक हुआ है..उसका क्या...NTA कह रहा है पेपर लीक नहीं हुआ है..और सरकार कह रही है कि अभी इस पर कुछ कहा नहीं जा सकता..पर इन सबमें पिस कौन रहा है..तो सिर्फ और सिर्फ वो परीक्षार्थी..जिन्होंने महीनों की मेहनत के बाद बड़ी उम्मीदों के साथ परीक्षा दी थी..