Sandeep Chaudhary : महाराष्ट्र में महायुति की सत्ता, आखिर विपक्ष के हाथों से कैसे फिसल गई जीत?
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppMaharashtra Election 2024 : महाराष्ट्र में महायुति की बंपर जीत, 230 से ज्यादा सीटों पर आगे, अकेले बीजेपी को 130 से ज्यादा सीटें, महाविकास अघाड़ी की बुरी हार. महाराष्ट्र में महायुति की शानदार जीत के बाद मुख्यमंत्री पर सस्पेंस - बीजेपी नेताओं ने फडणवीस को सीएम बनाने की मांग की - शिंदे बोले ये तय नहीं हुआ था जिसकी सबसे ज्यादा सीट उसका मुख्यमंत्री - उद्धव ने कहा, बीजेपी का सीएम बने ऐसी उम्मीद। झारखंड में हेमंत सोरेन की जोरदार वापसी...पिछली बार से बड़ी जीत की ओर INDIA गठबंधन... बीजेपी की सीटें घटी. केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी बडी जीत की ओर...CPI उम्मीदवार से 4 लाख से ज्यादा वोट से आगे कांग्रेस महासचिव...बीजेपी तीसरे नंबर पर. महाराष्ट्र में बीजेपी की जीत अनोखी है असाधारण है...बीजेपी ने 149 सीटों पर चुनाव लड़ा और 132 के पायदान तक पहुंच गई...स्ट्राइक रेट 88 फीसदी को भी पार कर गया...1990 में बाला साहेब ठाकरे की शिवसेना के साथ चुनाव लडऩे वाली बीेजेपी आज महाराष्ट्र में सिर्फ सबसे बड़ी पार्टी नहीं है..बल्कि प्रचंड जीत का इतिहास रचने वाली कहानी बन गई है...इस जीत पर हर तरफ हैरानी है.....किसी को इतनी बड़ी जीत का अंदाजा नहीं था...क्योंकि सिर्फ 5 महीने पहले ही..इसी महाराष्ट्र के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ था...आज वही उसी बीजेपी ने महाअघाड़ी की गाड़ी को सत्ता की सड़क पर बहुत पीछे छोड दिया है....महाराष्ट्र के सभी रीजन में बीजेपी ने न सिर्फ बढ़त बनाई..बल्कि रिकॉर्डतोड़ जीत हासिल की है...