Sandeep Chaudhary: मियां-मुसलमान खुल्लमखुल्ला..CM को शोभा देता है भला ? | Abhay Dubey | Kolkata News
Sandeep Chaudhary LIVE: 9 अगस्त को रेप और हत्या की वारदात हुई, सीबीआई घटना की कड़ियों को जो़ड़ने में जुटी है और इंसाफ की मांग को लेकर लोग सड़कों पर हैं । बीजेपी ने कल 12 घंटे के कोलकाता बंद का एलान किया है । टीएमसी कह रही है कि कोलकाता में जो हो रहा है वो बीजेपी के किराये के गुंडे कर रहे हैं । आज बीजेपी के बंद के दौरान ज़बरदस्त हंगामा हुआ...और इसी हंगामे के दौरान ममता बनर्जी ने भी पलटवार किया...कहा कि अगर बंगाल को बांग्लादेश बनाने की कोशिश की गई तो देश के दूसरे राज्य भी नहीं बचेंगे...इस्तीफे की मांग पर मणिपुर का हवाला दिया और प्रधानमंत्री से इस्तीफे की मांग की...साथ ही जवाबी प्रदर्शन का भी एलान किया.. कोलकाता में जूनियर डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर केस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का बड़ा बयान आया है. उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि मैं बहुत निराश और भयभीत हूं. बेटियों के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं. उन्होंने कहा, बस अब बहुत हुआ. आज इसी मुद्दे पर देखिए सीधा सवाल में जोरदार बहस