Sandeep Chaudhary : संगठन Vs सरकार का खेल या डबल इंजन डिरेल? । Keshav Maurya । UP Politics
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
26 Jul 2024 09:06 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का बहु प्रतिक्षित दिल्ली दौरा शुरू हो रहा है । सीएम योगी की पीएम से भी मुलाकात होनी है । और अटकलों का बाजार इस वक्त तेजी से गर्म है कि क्या यूपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है । सबसे पहले यूपी में चल क्या रहा है उसे जानते हैं CM बरेली, मुरादाबाद, आजमगढ़, मेरठ, लखनऊ, प्रयागराज सहित 12 मंडलों की बैठक कर चुके हैं । इनमें एमपी, एमएलए शामिल हो रहे हैं दो मंडल इसमं अहम हैं.. जिसमें से एक प्रयागराज की कल मीटिंग हुई दूसरी लखनऊ की आज प्रयागराज मंडल से नाता केशव प्रसाद मौर्य का है तो लखनऊ से ब्रजेश पाठक है.. दोनों डिप्टी सीएम हैं दोनों ही नेता बैठकों में नहीं शामिल हुए, सूत्र बताते हैं कि केशव को बुलाया नहीं जबकि ब्रजेश गये नहीं ..सवाल ये कि ऐसा क्यों.