छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, संदीप चौधरी को आया जोरदार गुस्सा
ईवीएम फिर सवालों में है...फिर बयानों का बवंडर उठ रहा है...और फिर ईवीएम Vs बैलेट की राजनीति आकार लेने लगी है...खास बात ये है...कि इस बार ईवीएम से जुड़ी कंट्रोवर्सी का दायरा सिर्फ अपने देश तक नहीं...बल्कि इंटरनेशनल है...नई कंट्रोवर्सी की जड़ में अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क का एक ट्वीट है...जिसके सामने आते ही देश के अंदर कुछ दिनों से ईवीएम के मुद्दे पर छाई खामोशी टूट गई...राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक विपक्ष के तमाम नेता ईवीएम के मुद्दे पर आक्रामक हैं. तो चुनाव आयोग भी एक्शन में है.ईवीएम फिर सवालों में है...फिर बयानों का बवंडर उठ रहा है...और फिर ईवीएम Vs बैलेट की राजनीति आकार लेने लगी है...खास बात ये है...कि इस बार ईवीएम से जुड़ी कंट्रोवर्सी का दायरा सिर्फ अपने देश तक नहीं...बल्कि इंटरनेशनल है...नई कंट्रोवर्सी की जड़ में अमेरिकी उद्योगपति एलन मस्क का एक ट्वीट है...जिसके सामने आते ही देश के अंदर कुछ दिनों से ईवीएम के मुद्दे पर छाई खामोशी टूट गई.. अब तक आपने NEET परीक्षा में गड़बड़ी को लेकर छात्रों की पीड़ा... नेताओं के आरोप-प्रत्यारोप देखा... लेकिन किसी ने ये नहीं बताया कि ये धांधली हुई कैसे ? वो कौन से चेहरे हैं जो आपके बच्चों के भविष्य के सौदे किए... कहां पर धांधली करने की ट्रेनिंग हुई... .राहुल गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक विपक्ष के तमाम नेता ईवीएम के मुद्दे पर आक्रामक हैं. तो चुनाव आयोग भी एक्शन में है.