Sandeep Chaudhary: 3 राज्यों में जीत के बाद BJP ने इंडिया गठबंधन के प्लान पर पानी फेर दिया ?
साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजय रथ को रोकने के मकसद से बनाए गए इंडिया गठबंधन की बुधवार (06 दिसंबर) को अहम बैठक होने जा रही है. हाल ही में पांच राज्यों में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों के बाद इस गठबंधन की ये पहली बैठक होगी. इससे पहले विपक्षी गठबंधन को झटके पर झटके लग रहे हैं. पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने इस बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया. अब खबर है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (एसपी) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी किनारा कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक़ बीते विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के व्यवहार से अखिलेश यादव काफी आहत हैं. फिलहाल बैठक में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता ही शामिल होंगे.