Sandeep Chaudhary: संविधान के मुद्दे पर संसद में बहस, वरिष्ठ पत्रकारों से समझिए इसका पूरा विश्लेषण
एबीपी न्यूज वेब डेस्क
Updated at:
14 Dec 2024 11:27 PM (IST)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलोकसभा में संविधान पर चर्चा..पीएम मोदी ने दिया जवाब...दो दिन में 52 सांसद बोले..पक्ष-विपक्ष में जमकर वार-पलटवार..राज्यसभा में 16-17 दिसंबर को चर्चा..पीएम ने संविधान पर बोलते हुए कहा की..'संविधान देश की एकता का आधारदेश की एकता को चोट पहुंचाने की कोशिश..370 देश की एकता में रुकावट थी..कुछ लोग विविधता में विरोधाभास ढूंढते हैं..कुर्सी बचाने के लिए इमरजेंसी लगाई गई..इमरजेंसी में संविधान को नोच लिया गया..कांग्रेस के माथे का पाप कभी नहीं धुलेगा..कांग्रेस संविधान का शिकार करती रही नेहरू जी का अपना संविधान चलता था..इंदिरा गांधी ने अदालतों के अधिकार छीन लिए ..संविधान बदलने का खून कांग्रेस के मुंह में लगा..'